मरीजों की सुविधा ही प्राथमिकता
जामताड़ा : नव पदस्थापित सिविल सजर्न डॉ अंबिका प्रसाद मंडल ने निवर्तमान सीएस डा वीके साहा से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा सरल रूप में उपलब्ध होगा. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस […]
जामताड़ा : नव पदस्थापित सिविल सजर्न डॉ अंबिका प्रसाद मंडल ने निवर्तमान सीएस डा वीके साहा से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा सरल रूप में उपलब्ध होगा. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखा जायेगा.
वहीं डॉ मंडल ने विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ बैठक भी की. कहा: किसी व्यक्ति को सरकारी काम के कारण बार-बार अस्पताल नहीं दौड़ना पड़े. रिपोर्ट अप टू डेट रखे. नियमित टीकाकरण का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, डॉ पीके शर्मा, डॉ अल्र्फड मुमरू, पप्पू कुमार, मीना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.