51647 छात्र-छात्राओं को मिलेगी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति

डीसी कुमुद सहाय ने एसटी-एससी व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने को लेकर समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:37 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने एसटी-एससी व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने को लेकर समीक्षा की. जिलास्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की ओर से प्री-मैट्रिक छात्रवृति कुल 51647 एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति में 928 छात्र-छात्राओं तथा राज्य के बाहर संस्थानों में अध्ययनरत 43 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में पोस्ट मैट्रिक योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डिग्री कॉलेज नाला (फतेहपुर) को स्वीकृति देते हुए अनुमोदन किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version