लोगों को दी कानून की जानकारी
विधिक जागरूकता शिविर व जेल अदालत का आयोजन जामताड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के सहना मुहल्ला में विधिक जागरूकता शिविर तथा मंडलकारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने किया. उपस्थित […]
विधिक जागरूकता शिविर व जेल अदालत का आयोजन
जामताड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के सहना मुहल्ला में विधिक जागरूकता शिविर तथा मंडलकारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने किया.
उपस्थित मुहल्लेवासियों को कानूनी अधिकार की जानकारी दी. उन्होंने लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता केंद्र आदि की विस्तृत रूप से बताया. दिन के डेढ़ बजे मंडलकारा में जेल अदालत का आयोजन सिद्धार्थ मंडल ने किया. श्री मंडल ने संबोधित किया और कहा : समय-समय पर नालसा और झालसा के निर्देश पर जेल अदालत लगाया जाता है. वैसे विचाराधीन कैदी के मामलों की सुनवाई होती है, जिनके मामले इस दायरे में आते हैं.
मामलों का निष्पादन जल्द हो रहा है. जेल अदालत के अवसर पर जेल अधीक्षक महेंद्र मांझी, जेलर धर्मशीला देवी, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, मो सुफियान, विमलेंदु विश्वास, मुकेश कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक विजय कुमार सिन्हा, नरेंद्र नारायण, पीएलभी संदीप गुप्ता, राजेश दत्ता उपस्थित थे.