दबंगई : अप मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद

मिहिजाम : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर धनबाद से चित्तरंजन आ रहे दुमका के मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मी से ट्रेन पर सवार बिहार के दो उच्चकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. कर्मी को गंभीर हालत में चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया. घायल कर्मी का नाम प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 8:18 AM
मिहिजाम : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर धनबाद से चित्तरंजन आ रहे दुमका के मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मी से ट्रेन पर सवार बिहार के दो उच्चकों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
कर्मी को गंभीर हालत में चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया. घायल कर्मी का नाम प्रमोद कुमार सिंह (55 वर्ष) बताया जा रहा है. सूचना के बाद जीआरपी, आरपीएफ, आइबी और हॉकरों की मदद से प्रमोद के हमलावरों को विद्यासागर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया. घटना से रात भर रेलवे स्टेशन पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.
क्या है पूरा मामला : बुधवार की रात करीब 11 बजे प्रमोद अपनी बेटी की रिश्ते की बात कर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बॉगी में धनबाद रेलवे स्टेशन से सवार हुए. बैठने को लेकर प्रमोद और बिहार के बेगुसराय निवासी विवेक गुप्ता और सुधीर कुमार के साथ बक-झक हुई. जिसे लेकर चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पहुंचते ही दोनों युवकों ने प्रमोद को मारपीट कर घायल कर दिया.
प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहे आरपीएफ कर्मियों ने प्रमोद को लहूलुहान अवस्था में देख घटना की जानकारी ली और दलबल के साथ ट्रेन की बॉगी में सवार हो गये और लोगों तथा हॉकरों के सहयोग से विद्यासागर रेलवे स्टेशन जाते-जाते दोनों हमलावर युवकों को पकड़ कर वापस चित्तरंजन लाया. जहां प्रमोद की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
मीडियाकर्मियों ने करवाया इलाज : दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर लहूलुहान अवस्था में उतरे घायल प्रमोद के इलाज के लिए किसी ने जल्दबाजी नहीं दिखाई. आरोप है कि जीआरपी स्टेशन मैनेजर के मेमो मिलने का इंतजार करते रहे.
इस बीच प्रमोद खुद ही स्टेशन के बाहर निकले और मरहम पट्टी करवाने के लिए दवा दुकान की ओर दौड़े यह देख चौक पर मौजूद कई मीडियाकर्मियों ने प्रमोद को अपनी बाइक पर बैठा का पहले पास के एक नर्सिंग होम ले गये, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण कुर्मीपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनका इलाज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version