घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत

नहीं थम रहा हाथियों को उत्पातनाला/कुंडहित : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड ने नाला प्रखंड के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाने के बाद कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में चले गये. फिलहाल हाथियों को झुंड प्रखंड के गायसाबड़ा जंगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नहीं थम रहा हाथियों को उत्पात
नाला/कुंडहित : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड ने नाला प्रखंड के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाने के बाद कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में चले गये. फिलहाल हाथियों को झुंड प्रखंड के गायसाबड़ा जंगल में शरण लिये हुए है.

शनिवार रात जंगली हाथियों ने नाला के बांखेत, महेशमुंडा, बागटोना होते हुए डारर, खैरापाड़ा, बेहराकुड़ी, घोलजोड़, पाकुड़िया पंचायत के कुचीभीटा में उत्पात मचाया. हाथियों ने कुचीभीटा गांव के मोतीलाल मरांडी तथा रामु मरांडी के घर की दीवार तोड़ दी. वहीं मोतीलाल मरांडी के घर में रखे चावल व धान नष्ट कर दिये. इधर, घोलजोड़, बेहराकुड़ी, पांजुनिया समेत दर्जनों गांव के लोग हाथियों से बचने के लिए गांव के मुहाने पर मशाल जलाकर रतजगा करने को मजबूर हैं.

कुंडहित : जंगली हाथियों का झुंड नाला में उत्पात मचाने के बाद कुंडहित के गायसाबड़ा के जंगल में शरण लिए हुए है. इससे नगरी, गायसाबड़ा, सिउलीबोना, सोलोंगा के ग्रामीण काफी दहशत में है.

जनवरी माह में भी हाथियों का को झुंड नगरी गांव में काफी उत्पात मचाया था तथा पॉल्ट्री फार्म को तोड़ डाला था. कई खलिहान के दीवार को ध्वस्त कर दिया था. इधर, ग्रामीण हाथियों को भगाने के प्रयास में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version