पुलिया जजर्र, हादसे की आशंका

फतेहपुर : प्रखंड के ताराबाद व खेरबनी गांव को जोड़ने वाली पुलिया जजर्र हो चुकी है. जजर्र हो चुके पुलिया से ही रोजाना भारी वाहन गुजरती है. ऐसे में किसी भी समय पुलिया बड़े हादसे का शिकार हो सकती है. आस–पास के दर्जनों गांव यातायात के लिए इस पुलिया पर निर्भर है.... वर्तमान में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:00 AM

फतेहपुर : प्रखंड के ताराबाद खेरबनी गांव को जोड़ने वाली पुलिया जजर्र हो चुकी है. जजर्र हो चुके पुलिया से ही रोजाना भारी वाहन गुजरती है. ऐसे में किसी भी समय पुलिया बड़े हादसे का शिकार हो सकती है. आसपास के दर्जनों गांव यातायात के लिए इस पुलिया पर निर्भर है.

वर्तमान में यह पुलिया जामताड़ादुमका मुख्य सड़क से दर्जनों गांव को जोड़ती है. बावजूद इसके इसकी मरम्मती का काम शुरू नहीं किया जा सका है. पुलिया की मरम्मत करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. उप प्रमुख शकुंलता मंडल ने कहा कि पुलिया जजर्र होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.