साइबर क्राइम मामले में पड़ताल करने पहुंची रोहतास पुलिस

टेलीकॉम दुकान की रजिस्टर समेत अन्य चीजों का लेखा-जोखा खंगाला जामताड़ा : देश में साइबर क्राइम का मामला हो और जामताड़ा का नाम ना आये ऐसा शायद ही हो सकता है.शुक्रवार को भी बिहार के रोहतास की पुलिस इस मामले में छानबीन को जामताड़ा पहुंची. वहां से आयी टीम ने शहर के सुभाष चौक स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:35 AM
टेलीकॉम दुकान की रजिस्टर समेत अन्य चीजों का लेखा-जोखा खंगाला
जामताड़ा : देश में साइबर क्राइम का मामला हो और जामताड़ा का नाम ना आये ऐसा शायद ही हो सकता है.शुक्रवार को भी बिहार के रोहतास की पुलिस इस मामले में छानबीन को जामताड़ा पहुंची. वहां से आयी टीम ने शहर के सुभाष चौक स्थित टेलीकॉम नामक दुकान में जाकर जांच पड़ताल की. खबर है कि अकबरपुर रोहतास के मिसवा अहमद नामक पत्रकार के बैंक खाते से 42618 रुपये से ऑन लाइन मार्केर्टिंग साइबर अपराधियों ने की थी.
उक्त पत्रकार को फोन कर अपराधियों ने पिन नंबर पता कर लिया था. जिस मोबाइल नंबर से पत्रकार को फोन किया गया था वह जामताड़ा की एक दुकान से जारी किया गया था, जो गिरिडीह के अहिल्यापुर के मो साहिद अंसारी के नाम से था. पुलिस ने दुकानदार तबारक अंसारी से गहन पूछताछ की. साथ ही उन्हें रोहतास में उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version