नदी किनारे मिला मिहिजाम के विशाल का शव

मिहिजाम : शहर के कुर्मीपाड़ा के रहने वाले एक 19 वर्षीय डीबी ब्वायज स्कूल के छात्र का शव पुलिस ने अजय नदी के िकनारे से बरामद किया है. छात्र की मौत कैसे हुई है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस शव को चित्तरंजन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है. अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:38 AM
मिहिजाम : शहर के कुर्मीपाड़ा के रहने वाले एक 19 वर्षीय डीबी ब्वायज स्कूल के छात्र का शव पुलिस ने अजय नदी के िकनारे से बरामद किया है. छात्र की मौत कैसे हुई है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस शव को चित्तरंजन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि युवक की हत्या में एसिड का इस्तेमाल किया गया हाेगा. क्योंकि शव की चमड़ी गल गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल रोज की तरह स्कूल के लिए घर से निकला. चार बजे छुट्टीहोने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसके मित्रों से भी उसकी जानकारी दी.
शाम में किसी ने फोन कर परिजनों को कहा कि विशाल का एक्सीडेंट हो गया है. परिजन घबराये, फिर तुरंत किसी ने फोन कर कहा कि अजय नदी के पास जाइए विशाल मिल जायेगा. वहां जब पुलिस पहुंची तो विशाल का शव बरामद हुआ. हालांकि पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है.
उधर इसी विद्यालय के एक छात्र को चित्तरंजन अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उसके मुंह से झाग निकल रहे थे. तीन छात्र उसे अस्पताल लेकर आये थे. इलाज में देरी होने पर उन्होंने हंगामा मचाा तो पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गयी है. पुलिस दोनों मामलों को जोड़ कर छानबीन में जुट गयी है

Next Article

Exit mobile version