मिहिजाम : सिउलीबाड़ी ग्राम पंचायत के फैसले पर उठे विवाद के बाद से मुर्गाटोना का 30 वर्षीय युवक उत्तम मंडल अब तक गायब है. 48 घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया है. दूसरी तरफ पुलिस उत्तम पर लगाये गये 15 वर्षीय युवती के आरोप के आधार पर अनुसंधान में लगी है. प्रभारी थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले से बचाने के लिए युवक उत्तम को उसके परिजनों ने ही छुपा दिया है.
यह पूछे जाने पर कि उत्तम कहां है तो उन्होंने कहा कि उत्तम के परिजनों को ही उत्तम को खोज कर लाने के लिए कहा गया है. यानी पुलिस एकतरफा सच मान कर जांच कर रही है. इससे पुलिस के अनुसंधान के तरीकों पर ही सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस उत्तम को क्यों नहीं ढूंढ रही है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के सिउलीबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत मुर्गाटोना गांव में मुर्गी को लेकर हुए विवाद के बाद पंचायत सभा बुलाने और उसके बाद कुछ लोगों द्वारा आरोपी उत्तम मंडल पिता अंबर मंडल को गायब कर जान से मार कर फेंकने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने 28 सितंबर की रात थाने मंें शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शिवधन हांसदा समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने 15 वर्षीय आदिवासी युवती की शिकायत पर उत्तम पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया.