बूथों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं

श्रीरामपुर स्थित आइटीआइ भवन में बनेगा व्रजगृह जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया. मौके पर पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने जरूरत के अनुसार पुलिस बल सहित अन्य संसाधन उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:42 AM
श्रीरामपुर स्थित आइटीआइ भवन में बनेगा व्रजगृह
जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया. मौके पर पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने जरूरत के अनुसार पुलिस बल सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की बात कहीं. इस दौरान वाहनों के रूट चाट की भी जानकारी मांगी.
साथ ही निर्देश दिया की वैसे बूथ को चिह्नित करें जो संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील हैं. वहीं सभी बूथों का निरीक्षण कर बताये की क्या-क्या सुविधाएं वहां उपलब्ध हैं और क्या सुविधाएं और होनी चाहिए. इसके अलावे बूथ पर तैनात कर्मी को किसी प्रकार की काई परेशानी न हो इस बात का भी पदाधिकारी ख्याल रखें. बताया श्रीरामपुर स्थित आईटीआई भवन में व्रजगृह बनाया जायेगा. वहीं बड़े वाहनों की पार्किग समाहरणालय के पीछे मैदान में किया जायेगा. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, बीडीओ अमित कुमार, ज्ञान शंकर जायसवाल, अरविंद ओझा, थाना प्रभारी रवि ठाकुर, मंगल कुजूर, सुरेंद्र कुमार, अजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version