मेले में दुकान लगाने को लेकर दो लोगों में मारपीट, एक गंभीर इलाजरत

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के शबनपुर गांव में बुधवार को छाता मेला लगाने को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट हो गयी. एक की स्थिति बेहद चिंता जनक बतायी जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:06 AM
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के शबनपुर गांव में बुधवार को छाता मेला लगाने को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट हो गयी. एक की स्थिति बेहद चिंता जनक बतायी जा रही है.
प्राथमिक इलाज के बाद उसे इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि जिस जमीन पर हर वर्ष छाता मेला का आयोजन किया जाता रहा है वहां मागारमा सेन नामक एक व्यक्ति ने अपना घर बना लिया गया है.
जिससे यह विवाद खड़ा हुआ. मेले में दुकान लगाने के लिए लोग जमीन ले रहे थे. दुकानदार इसी जमीन पर मेला लगाना चाह रहे थे. लेकिन मागाराम सेन ने इस जमीन पर मेला लगाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाबजूद भी दुकानदार जबरन दुकान लगाने लगे तो मागाराम सेन ने पास में रखे गोबर बालू फेंकने लगा. फेंका गोबर एवं बालू खुबलाल मंडल के चाउमिन दुकान में पड़ गया. जिसे लेकर खुबलाल मंडल ने मागाराम को बुरी तरह पीट दिया. जिसमें मागाराम सेन को जख्मी हो गया है.

Next Article

Exit mobile version