रेल पार की साप्ताहिक हटिया दबंगों के कब्जे में
मिहिजाम : शहर के रेलपार में लगने वाले साप्ताहिक हटिया परिसर में गरीब किसान और व्यापारी सड़क पर व्यवसाय करने को विवश हैं. यहां दुकानदारों के लिए बनाये गये शेड पर दबंगों का कब्जा है. मामले को लेकर समाजसेवी आेंकार सिंह ने जामताड़ा उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए शिकायत की है. शिकायत […]
मिहिजाम : शहर के रेलपार में लगने वाले साप्ताहिक हटिया परिसर में गरीब किसान और व्यापारी सड़क पर व्यवसाय करने को विवश हैं. यहां दुकानदारों के लिए बनाये गये शेड पर दबंगों का कब्जा है.
मामले को लेकर समाजसेवी आेंकार सिंह ने जामताड़ा उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए शिकायत की है. शिकायत की प्रति नगर विकास मंत्री और एसपी जामताड़ा को भी सौंपी गयी है. शिकायत में कहा गया है कि हटिया परिसर जुआरियों और शराबियों का अड्डा बना हुआ है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिसर की गंदगी ने लोगाें का जीना मुहाल कर रखा है. श्री सिंह ने उपायुक्त से मामले में न्याय की गुहार लगायी है.