डायन बता महिला को पीटा न्यायालय में मामला दर्ज
जामताड़ा कोर्ट : डायन प्रताड़ना से संबंधित दो मामले बुधवार को न्यायालय में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला करमाटांड थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रमिया देवी ने बीके तिवारी के न्यायालय में दर्ज कराया है. इस मामले में पीड़िता ने किशोरी महतो सहित पांच व्यक्तियों पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने […]
जामताड़ा कोर्ट : डायन प्रताड़ना से संबंधित दो मामले बुधवार को न्यायालय में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला करमाटांड थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रमिया देवी ने बीके तिवारी के न्यायालय में दर्ज कराया है.
इस मामले में पीड़िता ने किशोरी महतो सहित पांच व्यक्तियों पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने व कीमती जेवर छीनने का आरोप लगाया है. दूसरे मामले में मोहनपुर गांव के ही कुंती देवी ने जीतेंद्र पंडित पर मारपीट करने व घर का कीमती समान क्षतिग्रस्त करने का आरोप बीके तिवारी के न्यायालय में लगाया है. दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए करमाटांड़ थाने को भेज दिया गया है.