अब किस्त में जमा करें बिजली बिल
मिहिजाम : मिहिजाम के इलाके में ज्यादा व बकाया बिजली बिल वालों को विभाग ने नयी सुविधा प्रदान की है. ऐसे लोग अब किस्त में अपना बिल जमा कर सकते हैं. सोमवार को विद्युत अवर प्रमंडल संभाग मिहिजाम, नाला, फतेहपुर, कुंडहित के कनीय अभियंता अमित कुमार भगत ने कहा कि पिछले कई महीनों में विभाग […]
मिहिजाम : मिहिजाम के इलाके में ज्यादा व बकाया बिजली बिल वालों को विभाग ने नयी सुविधा प्रदान की है. ऐसे लोग अब किस्त में अपना बिल जमा कर सकते हैं. सोमवार को विद्युत अवर प्रमंडल संभाग मिहिजाम, नाला, फतेहपुर, कुंडहित के कनीय अभियंता अमित कुमार भगत ने कहा कि पिछले कई महीनों में विभाग का मासिक टर्नओवर करीब 61 लाख रुपये तक पहुंच गया है.
यह उपभोक्ताओ के सहयोग से ही संभव हो पाया है. उन्होंने इसके लिये जिम्मेदार उपभोक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया बिजली बिल की राशि ज्यादा है और वे एक साथ पूरी राशि चुकता कर पाने में सक्षम नहीं है तो किस्त में बकाया भुगतान कर सकते हैं. इसलिये जितना सक्षम हो राशि का भुगतान करते रहे ताकि शेष बकाया राशि कम होती रहे. इससे उन्हें अतिरिक्त भार नहीं होगा और विभाग को राजस्व का मुनाफा भी होगा. इसके लिये विद्युत कार्यालय से संपर्क कर जानकारी पा सकते हैं.