शिविर में 155 मरीजों का किया गया इलाज

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के पुरनाडीह पलटा गांव में सफाबेतुलमाल जिला जामताड़ा द्वारा एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ रफिक ने मरीजों को जांच किया. 155 मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोलाना अयूब काशमी ने गरीबों एवं कमजोर लोगों को सहायता मिले इसलिए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 3:28 AM

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के पुरनाडीह पलटा गांव में सफाबेतुलमाल जिला जामताड़ा द्वारा एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ रफिक ने मरीजों को जांच किया. 155 मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी.

मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोलाना अयूब काशमी ने गरीबों एवं कमजोर लोगों को सहायता मिले इसलिए यह शिविर आयोजित किया जाता है.

मौके डॉ इरफान अंसारी, मास्टर अब्दुल रकिब, खलिल मियां, समशुल हक, मास्टर अलिमुदीन, मास्टर मो अयुब, अब्बास मियां सहित सैकड़ों मोलाना लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version