ट्रैक्टर दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
कुंडहित : ट्रैक्टर दुर्घटना में सोमवार को एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर मृतक मजदूर के शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जामताड़ा भेज दिया. घटना धेनुकडीह के पास घटी. […]
कुंडहित : ट्रैक्टर दुर्घटना में सोमवार को एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर मृतक मजदूर के शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जामताड़ा भेज दिया. घटना धेनुकडीह के पास घटी.
दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर जेएच04ए-8581 जो नाला थाना क्षेत्र के खुड़ियाम गांव के तुषार मंडल नामक व्यक्ति का है. रात्रि लगभग एक बजे गाड़ी को कुंडहित की और से खुड़ियाम ले जाया जा रहा था. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. संतुलन बिगड़ने से धेनुकडीह मोड़ के पास दुघर्टना हो गया. चौकिदार तारापद डोम के बयान पर मामला दर्ज करते हुए चालक को अभियुक्त बनाया है.