डंपर व बाइक की जोरदार टक्कर में तीन घायल
बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के चापुड़िया मोड़ के समीप डंपर व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकल डंपर के भीतर जा घुसी. सूचना पर बिंदापाथर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तत्काल घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर […]
बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के चापुड़िया मोड़ के समीप डंपर व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकल डंपर के भीतर जा घुसी. सूचना पर बिंदापाथर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तत्काल घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर जेएच 10 एडी 6445 जामताड़ा की तरफ से आ रहा था. वहीं मोटरसाइकिल जेएच 21 डी 5405 फतेहपुर की ओर जा रही थी. क्रम में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग घायल हो गये.
घायल राम मुर्मू, मोहरिल मुर्मू तूम्बाबेल का रहने वाला है. वहीं महेन्द्र साह शिमला गांव निवासी है. बताया कि राम मुर्मू फतेहपुर प्रखंड के धसनिया पंचायत के मुखिया पद का उम्मीदवार है. वे अपने साथी के साथ प्रखंड कार्यालय नामांकण के लिए जा रहे थे. घटना के बाद डंपर और मोटरसाइकिल काे बिंदापाथर पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है.