देर से पहुंचे अधिकारी, अस्पताल में पूरी रात रही अफरा-तफरी
जामताड़ा : पंचुनिया पंचायत के बेनागरिया नया पंजुनिया पंचायत के मोहली टोला में करीब दो दर्जन लोगों के फूड प्वायजनिंग का शिकार होने के बाद अफरा तफरी की िस्थति पैदा हो गयी. 13 बच्चे भी विषाक्त भोजन के शिकार हुए. जानकारी के मुताबिक बेनागरिया गांव में श्राद्ध का भोज खाने के उपरांत ही कई लोगों […]
जामताड़ा : पंचुनिया पंचायत के बेनागरिया नया पंजुनिया पंचायत के मोहली टोला में करीब दो दर्जन लोगों के फूड प्वायजनिंग का शिकार होने के बाद अफरा तफरी की िस्थति पैदा हो गयी.
13 बच्चे भी विषाक्त भोजन के शिकार हुए. जानकारी के मुताबिक बेनागरिया गांव में श्राद्ध का भोज खाने के उपरांत ही कई लोगों को दस्त और उल्टी आनी शुरू हो गयी. कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, वहीं कुछ लोग बेहोश भी होने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया गया. पूरी रात अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
कई अधिकारियों देर से पहुंचने को लेकर भी पीड़ितों के साथ आये लोगों में रोष देखा गया. इलाज के लिए परिजनों को भटकते देखा गया. वहीं व्यवस्था का अभाव व चिकित्सकों की कमी के कारण मरीज के परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
