कुछ माह में सड़क जजर्र

जामताड़ा : यूथ कांग्रेस दुमका लोकसभा सह दुमका व नाला प्रभारी डॉ अजमेर अली ने जामताड़ा, मिहिजाम मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की जगह जगह सड़कें टूट गयी है. सड़क में दरार पड़ गयी है. इसे देख कर उन्होंने कहा की बहुत ही दुख: की बात है कि यहां महज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 3:00 AM

जामताड़ा : यूथ कांग्रेस दुमका लोकसभा सह दुमका नाला प्रभारी डॉ अजमेर अली ने जामताड़ा, मिहिजाम मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की जगह जगह सड़कें टूट गयी है.

सड़क में दरार पड़ गयी है. इसे देख कर उन्होंने कहा की बहुत ही दुख: की बात है कि यहां महज कुछ माह पूर्व ही सड़क का निर्माण हुआ था. आज ऐसी स्थित है कि जगह जगह सड़कें टूटने लगी. उपर से पथ निर्माण विभाग इस गलती को छुपाने के लिए सड़क में चिप्पी साट रही है.

इतनी जल्द सड़क टूटती है तो उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठती है. उन्होंने कहां की निश्चय की इस कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी है. पदाधिकारियों की मिली भगत से ऐसी गुणवत्ताहीण कार्य किया गया है. उन्होंने कहा की इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. मौके पर पथ निर्माण विभाग के जेइ सतीष सिंह, यूथ विधानसभा महासचिव इरफान अली, पवन साव एवं गणोश वर्मण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version