डीएवी के बच्चों ने लहराया परचम

विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाई जामताड़ा : डीएवी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने चार नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में परचम लहराया है. कक्षा द्वादश की छात्रा रितुपर्णा बॉल ने कक्षा 09-12 वर्ग में द्वितीय एवं कक्षा एकादश के छात्र मोहित पोददार ने इसी वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:38 AM

विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाई

जामताड़ा : डीएवी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने चार नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में परचम लहराया है. कक्षा द्वादश की छात्रा रितुपर्णा बॉल ने कक्षा 09-12 वर्ग में द्वितीय एवं कक्षा एकादश के छात्र मोहित पोददार ने इसी वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कैसा हो हमारा झारखंड विषय पर आधारित इस जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड सरकार द्वारा 15वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस के संदर्भ में किया गया था.

जिला शिक्षा विभाग ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इनकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य जीएन खान ने इन्हें बधाई दी है. विद्यार्थियों की उपलब्धि में शिक्षक विनय कृष्ण, बीएन सिंह, दीपक कुमार सिंह एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version