चिरेका में 59वीं वार्षिक प्रदर्शनी, बागवानी से बढ़ती है जीवन की सुंदरता: महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम – चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के रेलनगरी स्थित हिलटॉप के पास नर्सरी परिसर में रविवार को 59वीं वार्षिक पुष्प और बागवानी प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार और सम्मानित अतिथि, चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा किरण बधान ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में चिरेका के प्रधान विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, विभिन्न प्रतिभागी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद आयोजकों की ओर से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसने माहौल को और भी जीवंत बना दिया. इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी में 46 विभिन्न श्रेणियों में कुल 80 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह भव्य पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी हमें प्रकृति के प्रति प्रेम और देखभाल का संदेश देती है. यह केवल सौंदर्य ही नहीं, बल्कि पोषण और भावनात्मक महत्व को भी दर्शाती है. पिछले 59 वर्षों से इस प्रदर्शनी का सफल आयोजन इसके महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक बागवानी करें और इस शहर को और भी सुंदर व पर्यावरण अनुकूल बनाने में योगदान दें. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य चित्तरंजन और उसके आसपास हरे-भरे एवं स्वच्छ पर्यावरण को बनाये रखने की आदत विकसित करना है, साथ ही रेलनगरी के निवासियों को इसके प्रति प्रोत्साहित करना है. उद्घाटन के बाद अतिथियों और अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा किरण बधान ने विभिन्न श्रेणियों जैसे सर्वश्रेष्ठ रख-रखाव वाला बगीचा, गमलों में उगाये गये पौधे, कटे हुए फूल, सब्जियां और समग्र चैंपियन आदि के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. यह आयोजन न केवल प्रकृति प्रेम को प्रोत्साहित करता है बल्कि लोगों को हरे-भरे और स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक भी बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है