60 किसानों को मिला मसूर व मक्के का बीज
एटिक सेंटर में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 60 किसानों के बीच मक्के एवं मसूर के बीज का वितरण किया गया.
कुंडहित. प्रखंड परिसर स्थित एटिक सेंटर में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 60 किसानों के बीच मक्के एवं मसूर के बीज का वितरण किया गया. कई किसानों को मसूर का बीज तो कुछ को मक्के का बीज दिया गया. मौके पर बीटीएम अमीर हेंब्रम ने कहा कि अपने खेतों में सही समय पर बीजारोपण कर खेती करें. इससे आप फसल उपजा कर आमदनी बढ़ाकर सकते हैं. मौके पर किसान मित्र श्यामल फौजदार, काजल रजवार सहित कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है