उन्नत खेती के लिए 60 किसानों को मिला प्रशिक्षण
सालानपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के सालानपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. करीब 60 किसानों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया. राज्य सरकार के दुर्गापुर उपमंडल के सहायक कृषि निदेशक मिलन कुमार मंडल ने कहा कि किसानों को विभिन्न उन्नत मशीनरी और प्रौद्योगिकों का उपयोग करके खेती करनी चाहिए. उन्होंने वर्षा जल के संरक्षण पर जोर दिया. सालानपुर कृषि अधिकारी अमिता मुखर्जी कहा कि कम वर्षा होती है. इसलिए कम वर्षा वाली फसलों की खेती पर जोर दें. किसानों को मिट्टी का परीक्षण कराने और फिर उर्वरक डालने की सलाह दी. ईस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड के अधिकारी अभिनंदन दास ने कहा कि सीएसआर फंड से सालानपुर प्रखंड कृषि विभाग को कई उन्नत मशीनरी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है