चुनाव में उपयोग के लिए 60 वाहन किया गया जब्त
चुनाव में उपयोग के लिए अन्या वाहनों के साथ-साथ तीन पहिया वाहनों को जब्त किया जा रहा है.
कुंडहित. विधानसभा निर्वाचन को लेकर प्रखंड में प्रशासनिक गहमा-गहमी बढ़ गई है. चुनाव में उपयोग के लिए अन्या वाहनों के साथ-साथ तीन पहिया वाहनों को जब्त किया जा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड एवं हटिया परिसर के पास 60 तीन पहिया वाहनों को जब्त किया गया. उनके चालकों को जप्ती रसीद मुहैया कराया गया. बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चुनाव में उपयोग के लिए तीन पहिया वाहनों का सीजर काटा जा रहा है. अब तक 60 तीन पहिया वाहनों को जब्त कर प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग को मतदान कराने के लिए प्रत्येक बूथों में तीन पहिया वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर प्रखंडकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है