फतेहपुर : थाना क्षेत्र के बनगड़ी पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन तथा मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गया. जिससें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एयरटेल कंपनी की पिकअप वाहन नंबर जे15 सी 3556 फतेहपुर बाजार आ रही थी.
विपरीत दिशा से मोटर साइकिल पर सवार होकर राजेन दास, बच्चा विकास दास तथा पत्नी को लेकर ससुराल हलदिया बलियापुर जा रहे थे. इसी क्रम में मोटर साइकिल की डिक्की पिकअप से टकरा गयी. जिससे बच्चा विकास दास को चोट लग गयी. उसका एक पैर टूट गया. उसका प्राथमिक उपचार उसका निजी क्लीनिक में कराया गया. घटना के बाद उक्त गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और माहौल को शांत कराकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा भेज दिया.
