मोबाइल टॉवर में चोरी करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव में चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आवेदन में प्रदीप ने बताया कि वह बांसपहाड़ी के बीएसएनएल टॉवर में गार्ड के रूप में कार्यरत है. गत रात्रि करीब साढ़े बारह बजे देखा कि जेनरेटर खुला है. शक होने पर जब खोजबीन की […]
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव में चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आवेदन में प्रदीप ने बताया कि वह बांसपहाड़ी के बीएसएनएल टॉवर में गार्ड के रूप में कार्यरत है.
गत रात्रि करीब साढ़े बारह बजे देखा कि जेनरेटर खुला है. शक होने पर जब खोजबीन की तो चोर वहां से भागने लगा. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हुए व चोर को पकड़ लिया. चोर की पहचान थाना क्षेत्र के मुंगियामारनी निवासी ऐनुल मियां के रूप में हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.