???????????? ?? ?????? ??? ???? ?????? ?? ???
प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ प्रतिनिधि, कुंडहितपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों को आज विकास भवन में चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. चुनाव चिन्ह आवंटन में पहुंचे राज्य संयुक्त सचिव अंजनी कुमार दूबे ने प्रत्याशियों को विकास भवन में चुनाव आचार संहित का पाठ पढ़ाया. कहा : प्रत्याशी चुनाव लड़े, लेकिन […]
प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ प्रतिनिधि, कुंडहितपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों को आज विकास भवन में चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. चुनाव चिन्ह आवंटन में पहुंचे राज्य संयुक्त सचिव अंजनी कुमार दूबे ने प्रत्याशियों को विकास भवन में चुनाव आचार संहित का पाठ पढ़ाया. कहा : प्रत्याशी चुनाव लड़े, लेकिन एक- दूसरे के बयान बाजी से परहेज करें. कहा : पंपलेट छपवाकर कहीं किसी के घर पर न साटे. ऐसा पाये जाने पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सरकारी जगहों में सभा करते पाये गये तो भी मामला दर्ज होगा. उन्होंने व्यय पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया. उसे 16, 20 एवं 24 नंवबर को प्रखंड में करने की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ अरबिंद ओझा, जामताड़ा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी मौजूद थे.