profilePicture

करमाटांड़ का गुनुडीह मलेरिया की चपेट में

विद्यासागर/जामताड़ा नगर : करमाटांड़ प्रखंड का गुनुडीह गांव मलेरिया की चपेट में आ गया है. करीब आधा दर्जन ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित हैं. इस बात का खुलासा बुधवार को मरीजों के इलाज के दौरान हुआ.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

विद्यासागर/जामताड़ा नगर : करमाटांड़ प्रखंड का गुनुडीह गांव मलेरिया की चपेट में आ गया है. करीब आधा दर्जन ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित हैं. इस बात का खुलासा बुधवार को मरीजों के इलाज के दौरान हुआ.

बताया जाता है कि मंगलवार को जामताड़ा स्वास्थ्य महकमा को यह जानकारी मिली कि गुनुडीह गांव के कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. इस बाबत सिविल सजर्न बीके साह ने चिकित्सकों की एक टीम डॉ राजदेव सिंह के नेतृत्व में गांव भेजी. इसके बाद वहां के मरीजों को जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. खून जांच के बाद पता चला कि इन्हें मलेरिया हो गया है.

सीएस को सूचना पंचायत के मुखिया ममता कोल ने दी थी. मिली जानकारी के अनुसार गांव में स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग करीब एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे. दुकान से दवा खरीद कर खाने के बाद भी बुखार ठीक नहीं हो रहा था.

पीड़ित मरीज : सिंकदर मियां 45, खुर्शीद अंसारी 10, सबेरा खातून 15, रजउद्दीन अंसारी 22, तजमुल अंसारी 09, फारूक अंसारी 08

Next Article

Exit mobile version