भ्रष्टाचार के खात्मे को जनता आगे आये : पुष्पा
जामताड़ा : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जनता को आगे आना होगा. वे बुधवार को शहर के एक लॉज में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और अच्छे कार्य करने वाले […]
जामताड़ा : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जनता को आगे आना होगा. वे बुधवार को शहर के एक लॉज में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और अच्छे कार्य करने वाले पिसे जा रहे हैं.
जनता आगे आयें तभी जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती है. पुष्पा सोरेन ने बताया कि जिले के छह प्रखंडों में धरना प्रदर्शन के जरिये आंदोलन चलाया जायेगा. इसके तहत 16 नवंबर को प्रखंड कार्यालय जामताड़ा, 18 नाला, 19 कुंडहित, 20 फतेहपुर, 21 नारायणपुर, 22 नवंबर को करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.