मुखिया संघ ने मांगा अधिकार
नाला : नेताजी स्टेडियम परिसर में शनिवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बाबुश्वर मरांडी ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि जनप्रतिनिधियों को काम करने में स्वतंत्रता सरकार द्वारा नहीं दी गयी है. कई अड़चनें आ रही है. प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पूर्ण […]
नाला : नेताजी स्टेडियम परिसर में शनिवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बाबुश्वर मरांडी ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि जनप्रतिनिधियों को काम करने में स्वतंत्रता सरकार द्वारा नहीं दी गयी है. कई अड़चनें आ रही है. प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पूर्ण अधिकार देने की मांग की. बैठक में मुखिया बाबुश्वर मरांडी, सावित्री किस्कू, नेफालाल मरांडी, रिंकू किस्कू, अम्बिका हेंब्रम, सोनहरी हेंब्रम, सोमलाल सोरेन, प्रमीला सोरेन सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.