मसलिया : इंस्पायर अवार्ड स्कीम सत्र 2014-15 के तहत आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने गुरुवार को मसलिया मॉडल स्कूल के छात्र नितेश दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. जिलास्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में मसलिया मॉडल स्कूल से एक छात्र का चयन किया गया था.
राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी के लिए मसलिया मॉडल स्कूल से एक छात्र को चयनित किये जाने पर स्कूल व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. छात्र गुरुवार को मसलिया से आईआईटी नई दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गये हैं. मॉडल स्कूल मसलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार ने बताया कि विज्ञान प्रर्दशनी में झारखंड से कुल 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें से दुमका जिले से चयनित दो छात्रों में नितेश कुमार गुप्ता मॉडल स्कूल मसलिया में दशम वर्ग का छात्र है. जबकि दूसरा छात्र बबलू मरांडी रानीश्वर प्रखंड के मध्य विद्यालय दिगलपहाड़ी का छात्र है. मॉडल स्कूल मसलिया के छात्र नितेश कुमार गुप्ता को हाड्रोलिक चापानल से बिजली उत्पादन से संबंधित मॉडल प्रस्तुत करने को लेकर चयनित किया गया था.
छात्र को रवाना करने के समय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक कौशल कुमार, सहायक शिक्षक अनंत प्रिय सेन, अभिषेक दास, संजीव कुमार वर्मा, धनेश्वर बास्की व मार्गदशक शिक्षक संतोष कुमार चौधरी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
