सुविधा शुल्क व ट्रेड लाइसेंस दर में हो कमी
जामताड़ा : स्थानीय पटोदिया धर्मशाला में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रयागराज अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के समक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापारियों ने अपनी समस्या को रखा. लोगों ने सुविधा शुल्क में कमी करने व ट्रेड लाइसेंस में कमी करने की मांग […]
जामताड़ा : स्थानीय पटोदिया धर्मशाला में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रयागराज अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के समक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापारियों ने अपनी समस्या को रखा.
लोगों ने सुविधा शुल्क में कमी करने व ट्रेड लाइसेंस में कमी करने की मांग की. नगर अध्यक्ष ने कहा की अब सफाई शुल्क थोक विक्रेताओं के लिए 70 रुपया, माध्यम विक्रेता के लिए 40 रुपया व छोटे विक्रेताओं के लिए 20 रुपया प्रति माह लगेगा. वही ट्रेड लाइसेंस शुल्क थोक विक्रेता 1000 रुपया, मध्यम विक्रेता के लिए 500 व छोटे विक्रेता के लिए 200 रुपया प्रति वर्ष लगेगा.
इस निर्णय पर व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष का आभार प्रकट किया. मौके पर संजय अग्रवाल, सुशील नानोलिया, ओम शर्मा, सुभाष गुटगुटीया, ओम टिबरीबाल, नवल सिंह, दीपक वर्मण, निरमल पाल, सुभाष लच्छीरामका, पप्पू महेरिया, सुभाष जाटीया, शिबू पशूरामका, लालू वर्णमाल, मदन नानोलिया, मिंटू अग्रवाल आदि उपस्थित थे.