चालू हो लिफ्ट इरिगेशन

नाला : लंबे समय से बंद पड़े लिफ्ट इरिगेशन को पुन: चालू करने की मांग ग्रामीणों ने की है. इरिगेशन के बंद होने से इलाके के किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. वही क्षेत्र में खेती प्रभावित हो रहा है. फुटबेड़िया पंचायत अंतर्गत जुड़ीडंगाल गांव के समीप बंद पड़े इरिगेशन से किसानों को सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 4:32 AM

नाला : लंबे समय से बंद पड़े लिफ्ट इरिगेशन को पुन: चालू करने की मांग ग्रामीणों ने की है. इरिगेशन के बंद होने से इलाके के किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. वही क्षेत्र में खेती प्रभावित हो रहा है. फुटबेड़िया पंचायत अंतर्गत जुड़ीडंगाल गांव के समीप बंद पड़े इरिगेशन से किसानों को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है.

आमसभा में किसानों ने रखी समस्याएं

किसानों की समस्या को लेकर रविवार को आम सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता सीमंत किसान धीरेन राय ने की. उन्होंने कहा कि 20 साल से लिफ्ट बंद है. वही मौके पर मौजूद राजद प्रदेश सचिव अशोक माजी ने किसानों की समस्याओं से मंत्री अन्नापूर्णा देवी को अवगत करा कर हल निकालने का आश्वासन दिया. वही ग्रामीणों ने प्रदेश सचिव से अन्य समस्याओं को भी रखा.

उन्होंने बताया कि गांव में अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते है. बावजूद इसके लोगों का नाम सूची में नहीं है. 2007 के सर्वे में 72 लोगों का बीपीएल में शामिल किया गया था. लेकिन एक का नाम बीपीएल सूची में नहीं है. वही नि:शक्त मानिका मिर्धा ने कहा कि जनवरी 2013 में उसके घर में आग लगने से सब खत्म हो गया. अब तक उसे इंदिरा आवास नहीं मिला.

इसके अलावे गांव में सड़क व पेयजल की समस्या है. मौके पर डोमन राय, गोपाल राय, राजपाल मिर्धा, शिवशंकर राय, सुरेश राय, दुखन राय, अश्विनी राय, कार्तिक राय समेत सैकड़ों किसान परिवार के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version