पेट्रोल पंप मालिक से 90 हजार की लूट

मिहिजाम : शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर शहरडाल रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार मोदक ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मालिक राजू दत्ता से अपराधियों ने 90 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित राजू ने मिहिजाम थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:05 AM

मिहिजाम : शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर शहरडाल रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार मोदक ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मालिक राजू दत्ता से अपराधियों ने 90 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित राजू ने मिहिजाम थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार शाम पांच बजे करीब वो पेट्रोल पंप से अपने स्टाफ के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए निकले.

शहरडाल रेलवे फाटक के पास 3-4 अपराधियों ने उन्हें रोका और रुपयों भरा बैग लेकर चलते बने. इसके बाद उन्होंने आकर थाने में शिकायत की. बता दें कि इसके पूर्व भी राजू दत्ता के साथ छिनतई की घटना हुई थी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

जो अभी जेल की हवा खा रहे हैं. साथ ही चार लाख रुपये की बरामदगी भी हुई थी. दूसरी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. उधर एसपी मनोज कुमार ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. पहले हुई छनतई के मामले के तथ्यों को भी इस घटना से जोड़ कर पुलिस छानबीन कर रही है. अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version