पटरियों के 200 पैडल क्लिप खोले

अपराधियों ने रेल प्रशासन को फिर दी खुली चुनौती जामताड़ा/मधुपुर : शुक्रवार की सुबह मुख्य रेलखंड पर जामताड़ा-चितरंजन के बीच बोदमा हॉल्ट के आसपास अपराधियों ने फिर 200 पैडल क्लिप खोल लिये. पिछले चार दिनाें में तीसरी बार एक ही स्थान के समीप इतनी बड़ी संख्या में पैडल क्लिप खोल अपराधियों ने अपनी ताकत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:06 AM
अपराधियों ने रेल प्रशासन को फिर दी खुली चुनौती
जामताड़ा/मधुपुर : शुक्रवार की सुबह मुख्य रेलखंड पर जामताड़ा-चितरंजन के बीच बोदमा हॉल्ट के आसपास अपराधियों ने फिर 200 पैडल क्लिप खोल लिये. पिछले चार दिनाें में तीसरी बार एक ही स्थान के समीप इतनी बड़ी संख्या में पैडल क्लिप खोल अपराधियों ने अपनी ताकत का एहसास रेल प्रशासन को करा दिया है. घटना से रेल महकमा भी हतप्रभ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पैंडल क्लिप पुन: लगाया गया. चोरी गये पैंडल क्लिप की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर रेल प्रशासन ने आसनसोल व आसपास के पोस्टों से पुन: दुसरी बार अतिरिक्त जवानों को मंगा कर मामले के अनुसंधान व अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगाया है. यात्री भी इस रेलखंड से सफर करने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीते दिनों ही पैडल क्लिप खोलने की घटना के बाद आसनसोल रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेट पीके गुप्ता समेत रेल के वरीय अधिकारी दिन भर कैंप कर छापेमारी अभियान चलाया. साथ ही तकरीबन तीन दर्जन आरपीएफ के अतिरिक्त जवान जामताड़ा, बोदमा व चितरंजन में मामले में लगाये गये थे.
तीन इंस्पेक्टर भी लगाये गये : घटना के बाद स्थल के आसपास आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टर को मामले के उदभेदन के लिए लगाया गया है. इसके अलावे तकरीबन सौ की संख्या में आरपीएफ व आरपीएसएफ की भी तैनाती की गयी है. रेलवे के लिए खुफिया की काम करने वाला तंत्र व सीआईबी की टीम को भी झोंक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version