जामताड़ा से जिमोली भारी मतों से जीतीं

जिला परिषद सदस्य की छह सीटों के रिजल्ट घोषित जामताड़ा : जामताड़ा जिले में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन िजला परिषद के छह सीटों के परिणाम घोषित किये गये. शेष आठ सीट के परिणाम मंगलवार की देर शाम तक आने की संभावना है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:46 AM
जिला परिषद सदस्य की छह सीटों के रिजल्ट घोषित
जामताड़ा : जामताड़ा जिले में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन िजला परिषद के छह सीटों के परिणाम घोषित किये गये. शेष आठ सीट के परिणाम मंगलवार की देर शाम तक आने की संभावना है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए नारायणपुर प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी रूकसाना खातून विजयी रही. उन्हें कुल 8101 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहीं उर्मिला देवी को कुल 6816 मत मिला. वहीं नाला प्रखंड से नित्यानंद सिंह विजय रहे. उन्हें कुल 5497 मत मिला. दूसरे स्थान पर रहे चुनचुन यादव को 4339 मत मिला.
जामताड़ा से जिमोली बास्की विजयी रही. उन्हें कुल मत 25221 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहीं लुखिमुनी सोरेन को 5198 मत मिला. करमाटांड प्रखंड से शायरा बानो 7327 मत से विजय रही. दूसरे स्थान पर रहीं फुलमुनी देवी को कुल 5522 मत मिला.
फतेहपुर प्रखंड से सावित्री मुर्मू 10402 मतों से विजयी रहीं. वहीं दूसरे स्थान पर रही सुखोदी हेंब्रम को कुल 9618 मत मिले. वहीं कुंडहित प्रखंड से भजहरी मंडल विजय रहे. उन्हें कुल मत 5670 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे विद्याधर दलाल को कुल मत 2461 मत मिले.

Next Article

Exit mobile version