14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत शिरोमणि गुरु रविदास की मनी 648 वीं जयंती

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती पांडेडीह में मनाई गयी.

जामताड़ा. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती पांडेडीह में मनाई गयी. इस अवसर पर रंजन दास आदि ने गुरु रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. कहा कि चौदहवीं और पंद्रहवीं सदी के संत रविदास कबीर और गुरु नानक के समकालीन एक महान भक्त, कवि, आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक रहे थे. सामाजिक और धार्मिक बराबरी और निश्छल भक्ति का अलख जगाते उनके पद और दोहे हमारे साहित्य के अनमोल धरोहर हैं. मौके पर पप्पू दास, साजन दास, रूपक दास, फूलवती देवी, द्वारिका राम, रंजन दास, सामू दास, संजय दास आदि थे. आंबेडकर क्लब के सदस्यों ने संत रविदास किया याद जामताड़ा. आंबेडकर क्लब नावाडीह में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती मनाई गयी. मौके पर विक्रांत दास ने कहा कि संत रविदास जी ने अपने जीवन में समाज में समानता और एकता का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है. उपस्थित सभी लोगों से संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर शिवलाल, सोनू दास, सुरेन, संजय, लाल कृष्ण, आदर्श, गौतम, मिलन, राजा, समीर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें