एसबीआइ ने स्कूल को दिये पंखे
उचकागांव : एसबीआइ की मीरगंज शाखा ने एसबीआइ कोर क मेटी के निर्देश पर जनहित कोष से स्वामी प्रकाशा नंद हाइस्कूल, रघुआ जमसड़ को 10 पंखे दिये. बैंक के शाखा प्रबंधक श्री नारायण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जनहित कोष से इस तरह का कार्य किया जाता है, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाभ मिले. […]
उचकागांव : एसबीआइ की मीरगंज शाखा ने एसबीआइ कोर क मेटी के निर्देश पर जनहित कोष से स्वामी प्रकाशा नंद हाइस्कूल, रघुआ जमसड़ को 10 पंखे दिये. बैंक के शाखा प्रबंधक श्री नारायण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जनहित कोष से इस तरह का कार्य किया जाता है, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाभ मिले.
एसबीआइ ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रख कर पंखे का वितरण किया है. मौके पर प्रबंधक राम प्रेम शंकर सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीराम पांडेय, जनार्दन प्रसाद, गणोश कुमार आदि लोग उपस्थित थे.