व्यवसायी से एक लाख की लूट

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह जंगल के समीप शनिवार को करीब 12 बजे गल्ला व्यवसायी सुजीत मंडल से अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर दिखा कर एक लाख 20 हजार की लूट लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जामताड़ा थानांतर्गत गोलपहाड़ी गांव के व्यवसायी सुजीत मंडल अपनी मोटर साइकिल से नारायणपुर खरीदारी के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 4:51 AM

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह जंगल के समीप शनिवार को करीब 12 बजे गल्ला व्यवसायी सुजीत मंडल से अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर दिखा कर एक लाख 20 हजार की लूट लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जामताड़ा थानांतर्गत गोलपहाड़ी गांव के व्यवसायी सुजीत मंडल अपनी मोटर साइकिल से नारायणपुर खरीदारी के लिये आ रहा था.

इसी दौरान पीछा करते सुपर स्पलेंडर पर सवार तीन अपराधी जो हेल्मेट पहने हुए थे. अपराधियों ने व्यवसायी को रोका तथा रिवॉल्वर दिखाकर मोबाइल तथा पैसे छीने. अपराधी मोबाइल का बैट्री खोलकर मोबाइल वापस कर दिया. इसी दौरान व्यवसायी का एक साथ रवि मंडल भी आ रहा था. वह वहां रुका भी, पर उसे अपराधियों ने डरा धमका कर घटना स्थल से भगा दिया. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग गये. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब हो कि वर्ष 2013 की यह तीसरी वारदात है. जिसमें अपराधी व्यवसायियों को निशाना बनाये हैं. ऐसी घटनाओं का बढ़ता ग्राफ से व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. व्यवसायियों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. लूट की घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version