तीन अभियंता व पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी

विद्यासागर: मनरेगा में राशि गबन का मामला विद्यासागर: मनरेगा में धोखाधड़ी करना एवं सरकारी राशि के बंदरबांट करने के मामले में करमाटांड के बीडीओ प्रभाकर मिर्धा द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की गयी है. दर्ज आवेदन में तत्कालीन मुखिया मुहीलाल हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता केएन पांडे, सहायक अभियंता निर्मल हेंब्रम, तत्कालीन रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:04 AM
विद्यासागर: मनरेगा में राशि गबन का मामला
विद्यासागर: मनरेगा में धोखाधड़ी करना एवं सरकारी राशि के बंदरबांट करने के मामले में करमाटांड के बीडीओ प्रभाकर मिर्धा द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की गयी है. दर्ज आवेदन में तत्कालीन मुखिया मुहीलाल हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता केएन पांडे, सहायक अभियंता निर्मल हेंब्रम, तत्कालीन रोजगार सेवक एहसानुल हक, पंचायत सचिव मनु मुर्मू, कनीय अभियंता अजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की गयी है.
बीडीओ के शिकायत पर करमाटांड थाना में उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 174/15 दर्ज किया गया है.गौरतलब है कि कुरुवा गांव में वर्ष 1990-91 में जल है जहान योजना के तहत कूप का निर्माण किया गया था. समय के साथ उक्त कूप धंसता चला गया. उसी कूप को दर्शा कर मनरेगा योजना संख्या 07/14-15 की स्वीकृति दे दी गयी एवं सरकारी योजना के तहत उसी पुरानी कूप को मनरेगा योजना का कूप दिखा कर दो लाख 36 हजार रुपये की निकासी की गयी.