कैसा हो उपमुखिया!
नाला : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतगणना संपन्न होते ही अब अलग-अलग गोष्ठियों में वार्ड सदस्यों तथा आम जनता के बीच भी उपमुखिया चयन की कवायद अनौपचारिक रूप से शुरू हो गयी है. गुरुवार को कैसा हो उपमुखिया कार्यक्रम के तहत नाला पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के बीच एक चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया […]
नाला : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतगणना संपन्न होते ही अब अलग-अलग गोष्ठियों में वार्ड सदस्यों तथा आम जनता के बीच भी उपमुखिया चयन की कवायद अनौपचारिक रूप से शुरू हो गयी है.
गुरुवार को कैसा हो उपमुखिया कार्यक्रम के तहत नाला पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के बीच एक चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पद के चयन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व मनत्वय व्यक्त किया. ज्ञात हो कि नाला पंचायत में कुल 12 वार्ड पार्षद की सीट है. जिसमें 07 पद निर्विरोध चयन घोषित हुआ है. जिसमें 06 महिला प्रत्याशी शामील है.