कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेलकूद : राज्य की कुल 23 टीमें ले रही भाग, नहीं पहुंची लोहरदगा की टीम जामताड़ा : झारखंड राज्य कबड्डी संघ द्वारा ब्रम्हऋषि सेवा मंच के तत्वावधान में शनिवार से स्थानीय गांधी मैदान में तीन दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर पुरुष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जिसका उदघाटन पूर्व विधायक सह आयोजन समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:25 AM
खेलकूद : राज्य की कुल 23 टीमें ले रही भाग, नहीं पहुंची लोहरदगा की टीम
जामताड़ा : झारखंड राज्य कबड्डी संघ द्वारा ब्रम्हऋषि सेवा मंच के तत्वावधान में शनिवार से स्थानीय गांधी मैदान में तीन दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर पुरुष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
जिसका उदघाटन पूर्व विधायक सह आयोजन समिति के संरक्षक विष्णु प्रसाद भैया एवंअध्यक्ष अरविंद भैया ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की. जबकि अतिथियों का स्वागत ब्रम्हऋषि सेवा मंच के सचिव अंगद सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने की. जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेंले. जीत और हार तो लगी रहती है. अपनी हार से हताश होने की जरूरत नहीं है.
हार को अपनी मजबूती बनाये. किस कारण हारे आत्म मंथन करें और उस कारण को दूर करने का प्रयास करें. कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद भैया ने कहा कि खेल लोगों काे जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है. जीत-हार से अधिक खेल में खेल भावना का होना ज्यादा महत्व रखता है. किसी भी प्रकार के भेदभाव को पनपने न दें. मौके पर प्रताप सिंह, सुभाष गुटगुटिया, हरीश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, विशाल कुमार, अजय पांडे, सरोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
गुमला ने जामताड़ा काे 66-13 से पछाड़ा
राज्य से कुल 23 टीमों ने हिस्सा लिया जबकि लोहरदगा की टीम प्रतियोगिता में नहीं पहुंच पायी.23 टीम में पुरुष एवं महिला टीम ने प्रथम दिन खेल में भाग लिया. पहले दिन प्रतियोगिता में बालिका टीम में पलामु ने देवघर को हराया. वहीं गुमला ने जामताड़ा को मात किया. जबिक पुरुष टीम में सिमडेगा ने गिरिडीह को हराया. जबकि रांची ने दुमका को पछाड़ा.

Next Article

Exit mobile version