नि:शक्त बच्चों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

नाला : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नि:शक्त बच्चों के अभिभावक, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों, एसएमसी के सदस्यों, पंचायती राज सदस्य एवं विद्यालय के सचिवों के साथ सामुदायिक परामर्श सत्र का आयोजन मध्य विद्यालय नाला परिसर में की गयी. इस परामर्श सत्र में थेरोपिस्ट विवेक विकास चंद्र ने लोगों को सरकार द्वारा दिये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:01 AM

नाला : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नि:शक्त बच्चों के अभिभावक, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों, एसएमसी के सदस्यों, पंचायती राज सदस्य एवं विद्यालय के सचिवों के साथ सामुदायिक परामर्श सत्र का आयोजन मध्य विद्यालय नाला परिसर में की गयी. इस परामर्श सत्र में थेरोपिस्ट विवेक विकास चंद्र ने लोगों को सरकार द्वारा दिये जा रहे नि:शक्त बच्चों को विभिन्न उपकरण एवं कल्याणकारी योजना की विस्तृत जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने सर्वशिक्षा अभियान द्वारा दी गयी सहायक उपकरण के रख-रखाव, सदुपयोग के साथ-साथ विकलांगता के प्रकार तथा उसके रोकथाम की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने मानसिक विक्षिप्त, आंशिक नेत्र दोष, पूर्ण अंधा, मूकबधिर, अस्थि विकलांग, बहुविकलांगता आदि की जानकारी दी. इस मौके पर सचिव रीना कुंभकर, निमाईपद घोष, सरस्वती दास, अमिता बनर्जी, पूर्णिमा घोष, दीपाली मंडल, संजय पाल, रविलाल मुर्मू, जीवन रविदास, रामू बाउरी, सुषमा राउत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version