झारखंड बना उपविजेता

जामताड़ा : दो दिवसीय तृतीय ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 19-20 दिसंबर को नियामतपुर के आरके मेमोरियल स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई. जिसमें राज्य से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं टीम में जामताड़ा जिले में 27 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल में झारखंड टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:02 AM

जामताड़ा : दो दिवसीय तृतीय ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 19-20 दिसंबर को नियामतपुर के आरके मेमोरियल स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई. जिसमें राज्य से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं टीम में जामताड़ा जिले में 27 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

खेल में झारखंड टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 17 रजत और 20 कांस्य पदक झटक कर उप विजेता बनी. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बेस्टर फाइटर जेएनवी जामताड़ा के गोविंद किस्कू बने. खेल में कोच सूरज कुमार पासवान एवं टीम मैनेजर परिणिता सिंह का योगदान सराहनीय रहा. इस बात कि जानकारी टीबीआइ के झारखंड प्रभारी दीपक दुबे ने दी.

Next Article

Exit mobile version