आधार कार्ड नहीं बनने पर लोगों ने मचाया हंगामा

नारायणपुर : मेगा आधार कार्ड में आधार कार्ड नहीं बनने के कारण दूर-दराज से आये ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. करीब पांच घंटे के बाद सीओ राकेश भूषण सिंह की पहल पर आधार कार्ड बनाने का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ किया गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने एक लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 5:41 AM

नारायणपुर : मेगा आधार कार्ड में आधार कार्ड नहीं बनने के कारण दूर-दराज से आये ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. करीब पांच घंटे के बाद सीओ राकेश भूषण सिंह की पहल पर आधार कार्ड बनाने का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ किया गया.

इसको लेकर ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत भी अंचलाधिकारी को दी है. बताते चलें कि प्रखंड में भारत का विशिष्ट पहचान पत्र आधार से वंचित लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिये जिला द्वारा छह दिवसीय विशेष आधार शिविर का आयोजन किया गया था. चार दिन तक यह व्यवस्था ठीक-ठाक चली.

आधार बनाने के लिये लोगों की भीड़ लग रही थी. इस शिविर में प्रखंड के पांच ऑपरेटरों को लगाया गया था. लेकिन बुधवार को पांचवें दिन एक भी ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के लिए पंचायत भवन नारायणपुर में नहीं आया. लोगों ने ऑपरेटरों का काफी इंतजार भी किया. तब आधार कार्ड बनाने आये लोग आक्राेशित हो गये और हो-हल्ला करने लगे.

सीओ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष निमाई सेन ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिये जिला प्रशासन पंचायत स्तर पर कैंप लगायें ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानी न हो. मौके पर लखन मंडल, कामदेव मंडल समेत कई महिला एवं पुरूष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version