नहीं चले वाहन, परेशान रहे लोग
झारखंड दिशोम पार्टी ने दिखायी ताकत जामताड़ा : स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर झारखंड बंद का जिले में मिला जुला असर रहा. आम दिनों की तरह शिक्षण संस्थान, दुकान, कार्यालय आदि खुले रहे. लेकिन वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. शनिवार को झारखंड दिशोम पार्टी के कार्यकर्ता जेबीसी से रैली निकाली जो शहर के चौक […]
झारखंड दिशोम पार्टी ने दिखायी ताकत
जामताड़ा : स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर झारखंड बंद का जिले में मिला जुला असर रहा. आम दिनों की तरह शिक्षण संस्थान, दुकान, कार्यालय आदि खुले रहे. लेकिन वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. शनिवार को झारखंड दिशोम पार्टी के कार्यकर्ता जेबीसी से रैली निकाली जो शहर के चौक चौराहों से गुजरी.
मौके पर जिलाध्यक्ष लखींद्र मुमरू ने लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को सरकार अविलंब पूरा करे. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष मो नबी अख्तर, नाजीर सोरेन, रविनाथ मरांडी, लखीसर सोरेन, गोपाल सोरेन, आबोनी सोरेन, कुंदन मुमरू, राजेश किस्कू, सुमिता मुमरू, रमेश बास्की, पविता सोरेन, संगीता मरांडी आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.