शिक्षकों ने किया हंगामा

कुंडहित : प्रखंड 80 प्रतिशत विद्यालयों में एमडीएम बंद होने के मामले को लेकर प्रखंड परिसर में मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक में शिक्षकों ने हंगामा किया. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण कही चावल का अभाव तो, कहीं राशि का. शिक्षकों ने इसकी सूचना बीइओ को भी दी. शिक्षकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 5:23 AM

कुंडहित : प्रखंड 80 प्रतिशत विद्यालयों में एमडीएम बंद होने के मामले को लेकर प्रखंड परिसर में मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक में शिक्षकों ने हंगामा किया. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण कही चावल का अभाव तो, कहीं राशि का. शिक्षकों ने इसकी सूचना बीइओ को भी दी.

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यहां शौचालय, किचन शेड व भवन की जरूरत है. पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष झंटुलाल माजी ने बीइओ से दो माह का मानदेय व बकाया एरियर भुगतान की मांग की. वही बीइओ छविलाल साहा व बीपीओ अजीत कुमार कुछ भी कहने से बचते रहे.

Next Article

Exit mobile version