डीसी ने योगदान के साथ भवन प्रमंडल अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा के नये उपायुक्त शांतनु अग्रहरी ने अपना पदभार संभाला. पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा. पदभार लेने के उपरांत उपायुक्त श्री अग्रहरी ने समाहरणालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि भवन प्रमंडल विभाग बंद है. जिस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:48 AM
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा के नये उपायुक्त शांतनु अग्रहरी ने अपना पदभार संभाला. पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा. पदभार लेने के उपरांत उपायुक्त श्री अग्रहरी ने समाहरणालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने देखा कि भवन प्रमंडल विभाग बंद है. जिस कारण उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा. वहीं उन्होंने ठंड को देखते हुए सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करें. अगर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया तो संबंधित अंचलाधिकारी नपेंगे. वहीं उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वहन की बात कही. वहीं उन्होंने रेलवे स्टेशन, मिनी बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर जाकर असहायाें में कंबल का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version