मदनाडीह में आयी बिजली
जामताड़ा : प्रखंड के मदनाडीह गांव का विद्युतीकरण कर दिया गया है. मंगलवार को स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया. बताते दें ये गांव शहर से मात्र 08 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन आज तक इस गांव के लोग बिजली से वंचित थे. जिससे गांव के लोगों में खुशी […]
जामताड़ा : प्रखंड के मदनाडीह गांव का विद्युतीकरण कर दिया गया है. मंगलवार को स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया. बताते दें ये गांव शहर से मात्र 08 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन आज तक इस गांव के लोग बिजली से वंचित थे.
जिससे गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. जब बिजली आने के उपरांत विधायक ने गांव का दौरा किया तो गांव के लोगों ने जमकर विधायक का स्वागत किया. ग्रामीण रमणी मरांडी ने कहा की झारखंड बने आज 16 साल हो गया. हमलोग जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी सभी से गांव में बिजली की मांग किये. लेकिन सभी ने आश्वासन दिया.
किसी ने काम नहीं किया. विधायक ने मिलकर हमलोगों ने अपनी बातों को रखा. नतीजतन 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति हो रहा है मौके पर विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि इस गांव के लोग बिजली से वंचित थे. अब यहां के बच्चे भी बिजली की रोशनी में पढ़ सकते हैं.
जर्जर सड़क पर उन्होंने आरईओ के पदाधिकारी से वार्ता कर कहा कि इस गांव का सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये. मौके पर इरसादुल हक आरशी, तपन तास, पप्पु डालमिया, तनवीर आलम, मुकेश दास, ग्रामीणों में सलीम अंसारी, कलीम अंसारी, मजीद अंसरी, अनवर हुसैन, विमला किस्कू, प्रमिला मरांडी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.