जामताड़ा प्रखंड से पार्वती बनी प्रमुख व असीत बने उपप्रमुख

जामताड़ा : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गयी. मौके पर विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित थे. प्रमुख के चुनाव में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन एसडीओ के समक्ष किया. जिसमें पार्वती सोरेन एवं रबिलाल हेंब्रम शामिल थे. उसके बाद गोपनीयता के आधार सभी नवनिर्वाचित पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:55 AM

जामताड़ा : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गयी. मौके पर विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित थे. प्रमुख के चुनाव में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन एसडीओ के समक्ष किया. जिसमें पार्वती सोरेन एवं रबिलाल हेंब्रम शामिल थे.

उसके बाद गोपनीयता के आधार सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने वोट डाले. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने चुनाव संपन्न होने के बाद मत पेटी को खोलकर परिणाम की घोषणा की. जिसमें पार्वती सोरेन को कुल 15 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे रबिलाल हेंब्रम को कुल 10 मत मिले. वहीं दो मत रद्द कर दिया गया. इसमें पार्वती सोरेन पांच वोट से जीत दर्ज कर ली. उसके पार्वती सोरेन को एसडीओ ने विजय घोषित किया.

असीत बने उप प्रमुख
वहीं उपप्रमुख के लिए दो बजे से चुनाव प्रारंभ हुआ. उपप्रमुख के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार के समक्ष दो प्रत्यशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया. जिसमें असीत मंडल एवं तबस्सुम परवीन ने अपना नामांकन किया था. उसके गुप्त मतदान हुआ. सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अपना- अपना वोट डाला.
करीब आधा घंटा तक चला. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी नवनी कुमार ने मत पेटी को खोला और परिणाम की घोषण किया. जिसमें असीत मंडल को कुल 17 मत प्राप्त हुआ. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे तबस्सुम परवीन को कुल 10 मत मिला. जिसमें असीत मंडल कुल 7 मतों से विजय रहे.

Next Article

Exit mobile version